टायफायड चिकित्सा (TYPHOID TREATMENT)

यह रोग दूषित खान पान के माध्यम से फैलता है, बहुत दिन का सड़ा गला खाद्य पदार्थ के सेवन से यह रोग होता है। इस रोग का विषाणु खाद्य वस्तु के माध्यम से मानव के शरीर मे प्रवेश करता है एवं आंत को प्रभावित करता है। अभी कोरोना संक्रामण काल मे कुछ टायफायड के रोगी अधिक दिख रहे है । यह रोग कोरोना संक्रामण के साथ भी हो सकता है। बायोकेमिक चिकित्सा पद्धति मे इस रोग का आसानी से इलाज़ किया जा सकता है।

This disease spreads through contaminated food and drink, this disease is caused by the consumption of rotten throat food for many days. The virus of this disease enters the human body through food and affects the intestine. Right now some typhoid patients are visible more during the corona infection period. This disease can also occur with corona infection. This disease can be easily treated in the method of biochemical therapy.

लक्षण – समान्यतः तेज़ बुखार आता है कभी हल्का बुखार भी रहता है । गले मे हल्का खांसी होता है ।थोड़ा पेट खराब रहता है। रोगी शौच मे पतला मल का त्याग करता है। उल्टी हो भी सकती है या नही भी । अगर सही इलाज़ नहीं मिला तो बुखार जल्दी नही जाता है। अधिक दिन रोग के झेलने पर आंत मे विषाणु छेद कर सकता है इसके बाद रोगी का जीवित रहना बहुत कठिन होता है। रोगी का दुर्दशा हो जाता है । जीवन शक्ति का नाश हो जाता है एवम रोगी एकदम दुर्बल हो जाता है। सही इलाज़ मिलने पर 7 से 15 दिन मे ठीक हो जाता है।

Symptoms - Generally high fever comes, sometimes mild fever also remains. There is mild cough in the throat. Slight upset stomach. The patient passes loose stools in the defecation. There may or may not be vomiting. If the right treatment is not given then the fever does not go away quickly. If the disease persists for a long time, the virus can make a hole in the intestine, after which it is very difficult for the patient to survive. The plight of the patient becomes. Life force gets destroyed and the patient becomes very weak. On getting the right treatment, it gets cured in 7 to 15 days.

टायफायड रोग के लिए बायोकेमिक दवा (Biochemic Medicine)1. Kali Mur 6x, 2. Ferrum Phos 6x

दवा खाने की मात्रा – 6 गोली सभी से अर्थात 12 गोली प्रति 1 घंटा पर 7 दिन दें । या जबतक बुखार पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाता । इसके बाद 7 दिन प्रति 2 घंटा पर दवा दें । इसके बाद कुछ दिन प्रति 3 घंटा पर दवा देकर बंद कर दें । दवा सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक देना है। अधिक कमजोरी होने पर kali phos 6x एक खुराक 6 गोली प्रति दिन दिया जा सकता है ।

Dosage - 6 tablets from everyone i.e. 12 tablets every 1 hour for 7 days. Or until the fever is completely cured. After this, give medicine every 2 hours for 7 days. After this stop giving medicine every 3 hours for a few days. The medicine is to be given from 8 am to 8 pm. If there is more weakness, Kali Phos 6x can be given in one dose 6 tablets per day.

परहेज – कोरोना संक्रमण के परहेज के जैसा ही ।

Avoidance - Same as avoiding corona infection.