बार बार प्यास, पेशाब एवं कब्ज (Frequent thirst, urination and constipation) – किसी भी कारण से शरीर के जल वितरण प्रणाली में स्थायी रूप से गड़बड़ी पैदा हो जाने पर यह रोग होता है इसमे रोगी को बार – बार प्यास एवं पेशाब होने लगता है साथ में कब्ज भी हो सकता है। कब्ज में रोगी का मल कडा, सूखा रहता है जिससे रोगी को मल निस्सरण में बहुत कठिनाई होती है इस रोग को कठिन कब्ज कहा जाता है । यह रोग भोजन के समय कम पानी पीने से, सूखा भोजन खाने से, दिन भर मे बहुत कम पानी पीने से या शरीर में पानी के वितरण प्रणाली (किडनी, पाचन संस्थान आदि) में गड़बड़ी अर्थात रोग उत्पन्न हो जाने से होता है। अधिकतर यह रोग पानी उचित मात्रा में एवं उचित समय पर पानी नहीं पीने से होता है। यह रोग मधुमेह से ग्रसित लोगों में भी अधिक देखा जाता है। गर्मी के मौसम मे शरीर मे पानी के कमी से भी यह रोग हो सकता है। कभी कभी ठंड के मौसम में पेशाब बार बार लगता है यह कोई रोग नहीं है ।

Frequent thirst, urination and constipation - This disease occurs when there is a permanent disturbance in the water distribution system of the body due to any reason, in which the patient feels frequent thirst and urination, along with constipation can also occur. In constipation, the patient's stool remains hard, dry, due to which the patient has a lot of difficulty in passing stool, this disease is called difficult constipation.This disease is caused by drinking less water during meals, by eating dry food, by drinking too little water throughout the day or by disturbances in the water distribution system (kidneys, digestive system etc.) Mostly this disease is caused by not drinking water in proper quantity and at the right time. This disease is also seen more in people suffering from diabetes. This disease can also occur due to lack of water in the body during the summer season. Sometimes, in cold weather, frequent urination occurs, it is not a disease.

बार बार प्यास एवं पेशाब की चिकित्सा – Nat Mur 6x प्रति दिन 4 बार भोजन के बाद 6 गोली 7 दिन तक दें । यह मधुमेह के रोगियों को भी दिया जा सकता है। गर्मी के मौसम मे बार बार प्यास लगने पर यह दवा केवल 3 दिन ही सेवन करना है।

Treatment of frequent thirst and urination - Nat Mur 6x Take 6 tablets with some water, 4 times a day after meals for 7 days. It can also be given to diabetic patients.If you feel thirsty again and again in the summer season, this medicine has to be consumed only for 3 days.

कठिन कब्ज – Nat Mur 6x, kali Phos 6x, Mag Phos 6x प्रति दिन 4 बार भोजन के बाद 6 गोली प्रत्येक दवा से, थोड़े पानी में घोलकर 7 दिन तक दें ।

Treatment of Severe constipation - Nat Mur 6x, Kali Phos 6x, Mag Phos 6x, Dissolve 6 tablets from each medicine in some water and give it 4 times a day after meals for 7 days. 

सावधानी – जानबूझकर बार बार पेशाब नहीं जाएँ इससे शरीर कमजोर हो सकता है। क्योंकि बार बार पेशाब जाने से शरीर के विटामिन, मिनरल आदि पेशाब के माध्यम से बाहर निकल जाता है जिसके कारण दुर्बलता एवं अन्य रोग उत्पन्न हो सकता है। पेशाब मे हल्का पीलापन हो तभी वो त्यागने योग्य है ।

Caution - Don't go to urine again and again intentionally, it can make the body weak. Because by frequent urination, vitamins, minerals etc. of the body get out through urine, due to which weakness and other diseases can arise. If there is slight yellowness in the urine then only it is worth discarding.

यह एक Biochemic Medicine है होमियोपैथी दवा दुकान पर मिलता है । 25 ग्राम के बोतल में उपलब्ध है । किसी भी कंपनी का दवा सेवन करें, सभी लाभकारी है (जो सस्ता है वही अच्छा है)।

It is a Biochemic Medicine available at Homeopathy drug store. Available in 25 gm bottle. Take medicine of any company, all are beneficial.

यह एक सामान्य चिकित्सा है विशेष परस्थिति में अर्थात गंभीर स्थिति में रोग विशेषज्ञ से सलाह लेना उचित होगा ।

This is a general therapy, in special circumstances, that is, in serious condition, it would be appropriate to consult a disease specialist.