Frequent thirst in summer season
गर्मी के मौसम मे बार बार प्यास 

परिचय - गर्मी के मौसम में शरीर से अधिक पसीना निकलने के कारण हमारे शरीर मे पानी के वितरण प्रणाली में गड़बड़ी पैदा हो जाता है जिसके कारण बार बार प्यास लगने लगता है। कितने ही मात्रा मे पानी पी लिया जाय पर प्यास लगा ही रहता है एवं गला हेमशा सूखा रहता है । जिसके कारण बेचैनी आदि का अनुभव होता है एवं कुछ दिन मे कब्ज आदि रोग भी प्रकट होने लगते है। यह एक साधारण रोग है जो प्रायः गर्मी के मौसम मे हो जाया करता है। यह रोग अधिकतर स्त्रियाँ एवं 30 साल से अधिक उम्र के पुरुषों में देखने को मिलता है। यह रोग इलाज़ करने पर प्रायः 2 से 3 दिन मे ठीक हो जाता है। 

Introduction - Due to excessive sweating from the body in the summer season, there is disturbance in the distribution system of water in our body due to which we feel thirsty again and again. No matter how much water is drunk, the person remains thirsty and the throat always remains dry. Due to which one experiences restlessness etc. and in a few days diseases like constipation also start appearing. It is a common disease which usually occurs in the summer season.This disease is mostly seen in women and men above 30 years of age. This disease usually gets cured in 2 to 3 days after treatment.



बार बार प्यास की चिकित्सा - Nat Mur 6x प्रति दिन 4 बार भोजन के बाद 6 गोली 5 दिन तक दें । यह मधुमेह के रोगियों को भी दिया जा सकता है।

Treatment of frequent thirst - Nat Mur 6x Take 6 tablets with some water, 4 times a day after meals for 5 days. It can also be given to diabetic patients.

यह एक Biochemic Medicine है होमियोपैथी दवा दुकान पर मिलता है । 25 ग्राम के बोतल में उपलब्ध है । किसी भी कंपनी का दवा सेवन करें, सभी लाभकारी है (जो सस्ता है वही अच्छा है)।

It is a Biochemic Medicine available at Homeopathy drug store. Available in 25 gm bottle. Take medicine of any company, all are beneficial.
यह एक सामान्य चिकित्सा है विशेष परस्थिति में अर्थात गंभीर स्थिति में रोग विशेषज्ञ से सलाह लेना उचित होगा । This is a general therapy, in special circumstances, that is, in serious condition, it would be appropriate to consult a disease specialist.